मुंह में सिगरेट, चेहरे पर चोट के निशान...शाहिद कपूर ने दिया फैन्स को तोहफा, ऐसे किया 'देवा' के ट्रेलर रिलीज का ऐलान

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा (Deva)' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगले हफ्ते रिलीज होगा देवा का ट्रेलर
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा (Deva)' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. सालभर के ब्रेक के बाद, फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसके प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है. फिल्म का टीजर और पहला गाना 'भसड़ मचा (Bhasad Macha)' पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है, और अब फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. इस सस्पेंस को तोड़ते हुए, शाहिद कपूर ने आज सोशल मीडिया पर एक रोमांचक अपडेट साझा किया- 'देवा' का ट्रेलर अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर रिलीज होगा.

अगले हफ्ते रिलीज होगा फिल्म 'देवा' का ट्रेलर

शाहिद ने फिल्म से एक दमदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ट्रेलर अगले हफ्ते …. #Deva #Raw #Hard #Mass". इस पोस्ट में शाहिद का रफ एंड टफ लुक देखने को मिला, जहां वह मोटी दाढ़ी और मुंह में सिगरेट के साथ नजर आ रहे हैं. उनका यह रॉ और मास्सी अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और अब सभी ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिखेंगे शाहिद कपूर

मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई 'देवा' एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है. फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पहली बार पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के बेटे ने पोंछी थी नाक, क्या इसलिए Donald Trump ने बदल दी 145 साल पुरानी Resolute Desk?