शाहिद कपूर को आया गुस्सा, पत्नी के साथ डिनर पर निकले लेकिन पैपराजी ने कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए एक्टर

मीरा कपूर के साथ डिनर पर निकले थे शाहिद कपूर लेकिन पैपराजी ने कर दी ऐसी हरकत कि आ गया गुस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत कल (22 अप्रैल) रात मुंबई में डिनर डेट के लिए निकले. जैसे ही यह कपल रेस्त्रां से बाहर निकला उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज दिया. शाहिद और मीरा ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे थे. जैसे ही वे अपनी कार की तरफ आगे बढ़े. पैपराजी शाहिद और मीरा का पीछा करने लगे. शाहिद ने पैपराजी को फटकार लगा दी क्योंकि वे दोनों को घेरे हुए थे और लगातार उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. गुस्से में शाहिद कपूर ने कहा, "प्लीज स्टॉप इट? प्लीज स्टॉप इट?". एक्टर ने कहा, "प्लीज बिहेव प्रॉपर्ली."

शाहिद कपूर ने जुलाई 2015 में मीरा राजपूत से शादी की. उनकी बेटी मीशा का जन्म एक साल बाद अगस्त में हुआ. शाहिद और मीरा जैन नाम के एक बेटे के माता-पिता भी हैं. बेटे का जन्म साल 2018 में वेलकम किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार कृति सेनॉन के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. वह अगली बार पूजा हेगड़े की को-स्टार देवा में दिखाई देंगे. पिछले हफ्ते एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने इसे कैप्शन दिया था. आज का मूड!

पिछले साल 'कॉफी विद करण 7' में शाहिद कपूर ने कहा था कि मीरा राजपूत से शादी करना "मेरे जिंदगी में हुई सबसे अच्छी घटना थी. मुझे लगता है कि वह मेरी दुनिया में बहुत कुछ लेकर आती हैं और वह मुझे बैलेंस करती हैं और वह मुझे बहुत नॉर्मल महसूस कराती हैं. हमारे पास सुंदर बच्चे हैं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं."

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बीच डिबेट क्या हुआ कि भिड़ गए RJD Vs JDU प्रवक्ता | NDTV India | CM Yogi