सना कपूर की शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एथनिक लुक में लगे बेहद स्टाइलिश, फैंस बोले - बेस्ट लुक

शाहिद अपनी बहन सना की  शादी में बुधवार, 2 मार्च को पुणे के महाबलेश्वर में शामिल हुए. इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा भी उनके साथ थीं. दोनों अपने लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहिद कपूर की बहन की शादी में मीरा और शाहिद
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक माने जाते हैं. शाहिद अपनी बहन सना की  शादी में बुधवार, 2 मार्च को पुणे के महाबलेश्वर में शामिल हुए. इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा भी उनके साथ थीं. दोनों अपने लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस खास मौके पर शाहिद एक मैचिंग नेहरू जैकेट के साथ काले रंग के कुर्ते में नजर आए, तो वहीं उनकी पत्नी मीरा हाथी दांत की कढ़ाई वाले ड्रेस में दिखीं. 

शाहिद कपूर अपने डिसेंट बिहेवियर और स्टाइल सेंस के लिए जाने जाते हैं. वह साधारण लुक में बेहतरीन स्टाइल कैरी करना जानते हैं. अपनी बहन की शादी के लिए उन्होंने डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के कलेक्शन से एक ब्लैक कलर की ड्रेस चुनी. साधारण कुर्ते के साथ उन्होंने आस्तीन वाला नेहरू जैकेट पहना था, जिस पर काले धागे का काम था. इसके साथ उन्होंने सफेद पतलून पहनी है.

Advertisement
Advertisement

वहीं मीरा राजपूत ने अपनी ड्रेस में एक क्लोज-अप फोटो भी शेयर की है. मीरा राजपूत रितिका मीरचंदानी लेबल के हाथी दांत के कढ़ाई वाली में बेहद सुंदर दिख रही हैं. मीरा का लुक आश्चर्यजनक और सुंदर है. उन्होंने अपने लुक को झुमके और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. बाल खुले रखे हैं. एथनिक आउटफिट के साथ उन्होंने स्मार्टवॉच पहनी है. 

Advertisement

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, मिशा और जैन. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपना ग्लैमरस फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: दवाइयां, फिश और... ट्रंप के टैरिफ से भारत में इन चीजों के बढ़ेंगे दाम?