घुटनों के दर्द में भी झूम रहा था पठान, कोरियोग्राफर ने बताया कैसे तकलीफ में भी नाचे शाहरुख खान

शाहरुख खान काम को लेकर कितने डेडिकेटेड हैं ये तो हम सभी जानते हैं. हाल में कोरियोग्राफर बॉस्को ने किंग खान की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरियोग्राफर ने की शाहरुख खान की तारीफ
Instagram
नई दिल्ली:

कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और विक्की कौशल इन दिनों अपने लेटेस्ट गाने 'तौबा तौबा' के लिए चर्चा में हैं. इंडिया टुडे के साथ एक नए इंटरव्यू में बोस्को ने शाहरुख खान के साथ पिछले साल के सबसे चर्चित गानों में से एक 'झूमे जो पठान' पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर चर्चा की. उन्होंने शाहरुख खान की डेडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि घुटने की चोट के चलते गंभीर दर्द में होने के बावजूद एक्टर ने कभी कोरियोग्राफी में कोई चेंज करने की बात नहीं की. बोस्को ने याद किया, "हम स्वदेस के समय से शाहरुख खान के साथ जुड़े हैं. हमने ये तारा वो तारा गाना कोरियोग्राफ किया है. तब से लेकर अब तक उनके साथ यह एक शानदार एक्सपीरियंस रहा है. जिस तरह की कमिटमेंट और जिस तरह के शख्स वह हैं. वह किसी भी स्टेप को मना नहीं करेंगे. वह स्टेप करते थे. घुटने की चोट के चलते वह हमेशा दर्द में रहते थे लेकिन उन्होंने कभी इसका एहसास नहीं होने दिया."

'वह बिना किसी शिकायत के सभी मूव्स करते थे'

उन्होंने आगे कहा, "झूमे जो पठान की शूटिंग के दौरान सड़कें पक्की थीं और जूते भी लेकिन उन्होंने (शाहरुख खान) कभी नहीं कहा कि वह कितने अनकम्फर्टेबल थे. वह बिना किसी शिकायत के सभी मूव्स करते थे. हमें पता भी नहीं चलता था कि वह खुद को ठीक करने के लिए अपनी वैन में वापस चले जाते थे. वह आपको कभी कोई स्टेप बदलने नहीं देंगे. वह वह सब कुछ करेंगे जो आप उनसे करवाना चाहते हैं." बता दें कि झूमे जो पठान में शाहरुख खान के डांस को खूब पसंद किया गया था. पठान गाने में दीपिका पादुकोण भी थीं. पठान गाने में बॉस्को की कोरियोग्राफी की भी तारीफ हुई. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. बॉस्को कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर का हिस्सा हैं. इसमें सीजर गोंसाल्वेस भी शामिल हैं. कोरियोग्राफर ने हिंदी फिल्मों में सैकड़ों गानों पर एक साथ काम किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट में धर्म, मजहब का एंगल क्यों? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti