शाहरुख खान को ना मिलता डर में विलेन का रोल, अगर बॉर्डर के इस एक्टर की होती हां, कर दी बड़ी भूल, अब बॉलीवुड...

Shah rukh Khan Darr rejected this actor: 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म डर ने बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shah rukh Khan Darr rejected this actor: शाहरुख खान की डर को इस एक्टर ने किया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. उन्होंने 1992 में आई ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इससे पहले वह टीवी की दुनिया में एंट्री कर चुके थे. लेकिन इस फिल्म ने उन्हें फैंस की नजरों में आने का बड़ा मौका दिया. लेकिन जब वह पर्दे पर विलेन के रोल में आए तो दर्शकों के बीच उनकी अलग पहचान बनी. उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म को आमिर खान, अजय देवगन और सलमान खान रिजेक्ट कर चुके हैं. इतना ही नहीं बॉर्डर फिल्म में नजर आ चुके एक एक्टर ने इस किरदार को ठुकराने की गलती की, जो उनके करियर की सबसे बड़ी मिस्टेक साबित हुई. 

हम बात कर रहे हैं एक्टर सुदेश बेरी की, जिन्हें टीवी सीरियल में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉर्डर में सुबेदार मथुरा दास और एलओसी कारगिल में यादगार किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. फिल्मों के विशेषज्ञ के अनुसार, सुदेश बेरी एक शानदार एक्टर हैं. लेकिन, उनसे एक बड़ी भूल तब हुई जब उन्होंने 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म डर में मुख्य खलनायक का किरदार ठुकरा दिया था, जो बाद में शाहरुख खान ने निभाया.

इस फैसले को सुदेश बैरी के करियर की एक बड़ी भूल माना जाता है, क्योंकि डर ने शाहरुख को रातोंरात स्टार बना दिया. सुदेश बेरी आज भी टीवी और फिल्मों में सक्रिय हैं और अपनी बहुमुखी एक्टर शैली के लिए प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं. हालांकि बॉलीवुड फिल्मों से आज वह दूर नजर आते हैं. जबकि शाहरुख खान बॉलीवुड में 1000 करोड़ मूवी देकर सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission PC: 'न पक्ष-न विपक्ष, सभी दल समकक्ष..' CEC ने बताया Bihar में क्यों हो रहा SIR?