फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने पहनी है शेर के मुंह वाली ये खास रिंग, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

जवान में शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग के साथ ही उनके लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में उनके कपड़े और एक्सेसरीज को लेकर काफी चर्चा है. इस फिल्म में शाहरुख ने एक अंगूठी पहनी है, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये है शाहरुख खान के लॉयन हेड रिंग की कीमत
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. इस फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देख ये पहले ही अंदाजा लगाया जा चुका था कि ये शाहरुख के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित होगी. रिलीज के पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग के जरिए 51 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग के साथ ही उनके लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में उनके कपड़े और एक्सेसरीज को लेकर काफी चर्चा है. इस फिल्म में शाहरुख ने एक अंगूठी पहनी है, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे.  

लॉयन हेड रिंग की हो रही चर्चा

इस फिल्म में शाहरुख खान को ऐसे लुक्स में देखा गया है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म में शाहरुख पहली बार गंजे हुए हैं. वहीं इस फिल्म में शाहरुख ने एक खास लॉयन हेड रिंग पहनी है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही है. एक सीन में रेड और ब्लैक कलर के जैकेट के साथ शाहरुख ये लॉयन हेड रिंग पहने नजर आते हैं. इस रिंग में शेर के मुंह में एक बड़ा सा स्टोन नजर आ रहा है. स्टोन के साथ इस रिंग की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है. वहीं बिना स्टोन के ये रिंग 40 से 45 हजार के बीच उपलब्ध है. वहीं इस रेड और ब्लैक जैकेट की कीमत 1 लाख 20 हजार के आस-पास बताई जा रही है.

Advertisement

एटली के डायरेक्शन में बनी है जवान

बता दें कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने फिल्म जवान का डायरेक्शन किया है और एस रामनागिरीवासन के साथ मिलकर उन्होंने ही स्क्रिप्ट भी लिखी है. शाहरुख खान और नयनतारा के साथ ही इस फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और योगी बाबू भी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत