शाहरुख खान को जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर एटली बोले- 'ईश्वर का आशीर्वाद'

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म जवान में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म जवान में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला है. इस जीत को और भी यादगार बनाने वाले हैं कैमरे के पीछे काम करने वाले निर्देशक एटली. तीन दशकों से भी ज़्यादा के करियर में एटली ने शाहरुख खान को एक ऐसे अवतार में पेश किया जो पहले कभी नहीं देखा गया था. उनकी दमदार कहानी और दूरदर्शी निर्देशन ने शाहरुख के ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व को एक नया आयाम दिया. एटली की दूरदर्शिता की बदौलत, शाहरुख खान को यह लंबे समय से प्रतीक्षित राष्ट्रीय सम्मान मिला. 

एटली ने  शाहरुख खान के साथ तस्वीरें शेयर की

एटली ने शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं. @iamsrk सर. मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. आपके सफ़र का हिस्सा बनकर बहुत भावुक और प्रेरणादायक महसूस हो रहा है. मुझ पर भरोसा करने और यह फिल्म देने के लिए शुक्रिया, सर. यह आपके लिए मेरा पहला प्रेम पत्र है. आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है, सर. @gaurikhan मैम और @redchilliesent को यह फिल्म हमें देने के लिए धन्यवाद. उन्होंने अपनी पूरी टीम को बधाई दी. 

उन्होंने लिखा, जवान चलेया के लिए और राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं. यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक है. शाहरुख सर आपके आस-पास होना ही एक बड़ा आशीर्वाद है, सर. एक फैनबॉय होने के नाते आपके साथ काम करना, एक फिल्म बनाना और उसे शाहरुख के सामूहिक रूप में प्रस्तुत करना सर, ईश्वर का एक सच्चा आशीर्वाद है. और आखिरकार, ईश्वर इतने दयालु हैं कि उन्होंने हमें हमारे जीवन का सबसे शानदार पल वापस दिया है. इससे ज़्यादा और कुछ नहीं मांग सकता, सर. मेरे लिए यही काफी है. मैं आपका सबसे बड़ा फैनबॉय हूं, 

एटली के लिए, 'जवान' सिर्फ़ उनकी हिंदी डेब्यू फ़िल्म नहीं थी—यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसने इंडस्ट्री और कल्चर के  बीच सेतु का काम किया है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: चश्मा बनाते आंखों का डाक्टर कैसे बना तौकीर रजा का खास सहयोगी नफीस खान