71st National Film Awards: 33 साल में पहली बार शाहरुख खान ने जीता नेशनल अवार्ड, विक्रांत मैसी ने भी मारी बाजी

बात करें बेस्ट एक्टर की तो यह अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने अपने नाम किया. शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवार्ड
नई दिल्ली:

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. इस बार नेशवल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल को मिला है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन मिला है. बेस्ट तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी रही है. बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार द साइलेंट एपिडेमिक को मिला है. बेस्ट फिल्म स्क्रीप्ट के लिए फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को चुना गया है. बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उतपल दत्ता को दिया गया है. पिछले साल ये पुरस्कार 2022 की फिल्मों के लिए दिए गए.

शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवार्ड 

बात करें बेस्ट एक्टर की तो यह अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने अपने नाम किया. शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला. बता दें, शाहरुख और विक्रांत के लिए यह पहला नेशनल अवार्ड है. जबकि रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- उत्पल दत्ता

बेस्ट डायरेक्शन (नॉन फीचर फिल्म)- द फर्स्ट फिल्म

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)- गिद्ध द स्कवेंजर

सोशल और एनवॉयरमेंटल वैल्यू को प्रमोट करने वाली बेस्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)- द साइलेंट एपिडेमिक

बेस्ट डॉक्युमेंट्री- गुड वल्चर एंड ह्यूमन

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (जवान)- शिल्पा राव

बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल अ जैकफ्रूट मिस्ट्री

बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी (तेलुगु फिल्म)- हनुमान

बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

Featured Video Of The Day
US vs Russia: मेदवेदेव की धमकी से भड़के ट्रंप | दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का दिया आदेश