शाहरुख की 'पठान' की मेगा सक्सेस पर नहीं है पत्नी गौरी खान की खुशी का ठिकाना, ट्वीट कर कही ये बात

शाहरुख खान स्टारर 'पठान' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ऐसे में सुपरस्टार की पत्नी गौरी खान ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गौरी का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्टारर 'पठान' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ऐसे में सुपरस्टार की पत्नी गौरी खान ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की. गौरी ने बॉक्स ऑफिस नंबर साझा करते हुए लिखा, 'रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्ट्रीक...#पठान'. गौरतलब है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने 38वें दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म 38वें दिन बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. बता दें, बाहुबली 2 का हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये था. एसएस राजामौली की 'बाहुबली' के हिंदी कलेक्शन को पछाड़ने के बाद 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की. 

सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, "हिंदी में #बाहुबली2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया. मेरे लिए गर्व का क्षण...!!! एक बार फिर फिल्म पठान को प्रोत्साहित करने वाले सभी दर्शकों को धन्यवाद". 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पठान श्रीधर राघवन द्वारा लिखी गई है. फिल्म की टीम ने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख, दीपिका और सिद्धार्थ ने पठान के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभन साझा किए. 

शाहरुख खान ने कहा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है. मैं फिल्म खत्म करने की जल्दी में नहीं हूं. लोगों के बीच खुशियां बांटना और मनोरंजन के लिए फिल्में बनाना हमेशा से मेरी इच्छा रही है. जब भी मैं ऐसा करने में असफल होता हूं, तो मेरे जैसा बुरा किसी को नहीं लगता". शाहरुख आगे कहते हैं, "बहुत खुश हूं कि मैं खुशियां बांट पाया और खासकर उन लोगों के लिए जो मेरे दिल के करीब हैं- आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ. और जिन्होंने मुझे अवसर दिया, आप देख सकते हैं कि फिल्म बहुत बड़े बजट में बनी थी. पर मुझे लेकर आना और मुझे उस समय मौका देना, जब मैं काम नहीं कर रहा था. मैं हमेशा आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ का आभारी रहूंगा. और  का भी. उन चार सालों को मैं चार दिनों में भूल गया हूं".

Advertisement

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411