शाहरुख खान की केकेआर ने जीते 20 करोड़, निगाहें टिकी किंग खान की इस घड़ी पर, कीमत इतनी आ जाएगा टू बीएचके फ्लैट

अपनी टीम की हौसला अफजाई करने के लिए शाहरुख खान ने मैदान पर एक चक्कर लगाया और जीत का निशान बनाकर लोगों को थैंक्स कहा. लेकिन लोगों का ध्यान शाहरुख खान से ज्यादा उनकी कलाई पर था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
IPL मैच के दौरान शाहरुख खान ने पहनी ये लग्जीरियस घड़ी,कीमत उड़ा देगी होश
नई दिल्ली:

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल मुकाबले में विजेता बनी कोलकाता टीम के मालिक यानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इतने खुश थे कि वो मैदान पर ही कूद कर आ गए. अपनी टीम की हौसला अफजाई करने के लिए शाहरुख खान ने मैदान पर एक चक्कर लगाया और जीत का निशान बनाकर लोगों को थैंक्स कहा. लेकिन लोगों का ध्यान शाहरुख खान से ज्यादा उनकी कलाई पर था. जी हां, एक्टिंग के साथ साथ फैशन के भी सरताज कहे जाने वाले बादशाह की कलाई पर कुछ ऐसा था कि लोगों की नजर उस पर से हट ही नहीं रही थी.
 

Advertisement

शाहरुख खान ने पहनी इतने लाख की लग्जीरियस घड़ी 
शाहरुख खान ने आईपीएल के दौरान अपने हाथ पर जो घड़ी पहनी थी, वो इतनी स्टाइलिश और शानदार थी कि बादशाह की शोहरत में चार चांद लगा रही थी. इस घड़ी की कीमत अगर आप जान जाएंगे तो आपके होश उड़ने तय हैं. एक मशहूर ब्रांड की ये घड़ी करीब 65 लाख रुपये की बताई जा रही है और इतने में तो आप एक शानदार घर तक खरीद सकते हैं. ये घड़ी मशहूर इंटरनेशनल पेटेक फिलिप ब्रांड की लग्जीरियस घड़ी (Patek Philippe Nautilus 5980/60G,)है और शाहरुख खान ने इसे खास तौर पर आईपीएल मुकाबलों के दौरान पहना. वो जब भी मुकाबला देखने के लिए आते तो उनके हाथ में ये घड़ी होती थी.

बीमार होने के बावजूद आईपीएल में आए  
शाहरुख खान के फैशन सेंस की बात करें तो वो जबरदस्त है. वो हमेशा फैशन और स्टाइल के मामले में चर्चा में रहते हैं. उनका स्टाइल, फैशन और चॉइस कमाल के होते हैं. पिछले कुछ दिनों में तबीयत खराब होने के बावजूद शाहरुख खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लगातार मैदान पर रहे और ये बात दिखाती है कि उनके अंदर जीत का कितना जबरदस्त जज्बा है. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ना केवल शाहरुख मैदान पर रहे, उनके साथ साथ उनका पूरा परिवार टीम को बूस्ट करने के लिए मौजूद था. शाहरुख के ये अंदाज़ बताता है कि वो बॉलीवुड ही नहीं आईपीएल के भी बाजीगर हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: जेल में बंद कैदियों के लिए बिल लाने पर लगी मुहर | Mohan Yadav