'झूमे जो पठान' गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने खोला राज, बोले- शुरू में फिट बॉडी दिखाने में शर्माते थे शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के सॉन्ग 'झूमे जो पठान' को लेकर सॉन्ग के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने मजेदार किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान को लेकर कोरियोग्राफर बॉस्को ने बताई यह बात
नई दिल्ली:

चार साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख खान, अपने प्रशंसकों के बीच छाए हुए हैं. वाईआरएफ ने एक दिन पहले अपनी बहुप्रतीक्षित और बड़े बजट वाली फिल्म पठान के दूसरे गीत झूमे जो पठान को जारी कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इस गाने में वाईआरएफ ने शाहरुख को सर्वोत्कृष्ट रूप में प्रस्तुत किया है जो न केवल इस गाने पर थिरक रहे थे, बल्कि इस वीडियो में वे अपने खास पहचान बांह फैलाने वाले पोज के साथ दर्शकों का स्वागत कर रहे थे.

इस गाने में किंग खान को कोरियोग्राफ करने वाले बॉस्को मार्टिस ने खुलासा किया कि गाने के एक सीक्वेंस में, हम खान साहब की पहचान या यूं कहें आइकॉनिक पोज के साथ उनकी तराशी हुई बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहते थे. शुरुआत में वे अपनी मस्कुलर बॉडी को दिखाने में थोड़ा शर्माते थे. हालांकि, अंतिम परिणाम और अब इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद, हम इस सीक्वेंस को शूट करने को लेकर रोमांचित हैं.

पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी जासूसी दुनिया का हिस्सा है, जिसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. झूमे जो पठान में हिट जोड़ी शाहरुख और दीपिका हैं. 

बॉस्को कहते हैं कि पठान के लिए हमारे देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को कोरियोग्राफ करना एक सपना था. दीपिका और खान साहब दोनों ही बेहद समर्पित व्यक्ति हैं. शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने कोरियोग्राफी पूरा करना सुनिश्चित किया. इसके लिए व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, दीपिका और खान साहब दोनों ने पैक-अप के बाद हर रोज कुछ घंटों के लिए रिहर्सल की. सिद्दार्थ आनंद ने मुझे जो थोड़ी-बहुत जानकारी दी थी, वह गाने को कूल दिखाने और सहज सूफियाना डांस मूव्स के साथ स्टाइल के लिए थी. हालांकि, हम चाहते थे कि गाने में एक विशिष्ट और आकर्षक हुक-स्टेप हो.

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon