बचपन में इस सुपरस्टार की दीवानी थी रानी मुखर्जी, फिर उसी के साथ दी सुपरहिट फिल्म, शेयर किया साथ में शूटिंग का मजेदार किस्सा, बोलीं- जब वो सामने...

रानी मुखर्जी ने तीनों खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन एक शो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह शाहरुख खान के साथ काम करने के दौरान नर्वस हुईं थी और किंग खान उनके यंग क्रश थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये सुपरस्टार थे रानी मुखर्जी का क्रश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'मर्दानी' रानी मुखर्जी एक्टिंग का पावर हाउस है. रानी अपनी डेब्यू फिल्म से ही हिट रही हैं और चार बार से ज्यादा वह बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी हैं. रानी मुखर्जी उन हीरोइनों में शामिल हैं, जो बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने तीनों खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन एक शो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह शाहरुख खान के साथ काम करने के दौरान नर्वस हुईं थी और किंग खान उनके यंग क्रश थे. यह खुलासा रानी ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में किया था. रानी फिल्म बंटी-बबली 2 की प्रमोशन के दौरान शो में पहुंची थीं.

रानी के यंग क्रश थे शाहरुख
रानी ने पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म कुछ-कुछ होता है में काम किया था. फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. फिल्म में रानी ने शाहरुख खान की पत्नी का रोल प्ले किया था, जिसकी मौत हो जाती है. जब कपिल ने रानी से शाहरुख खान संग काम करने पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, मैं नर्वस तो थी, क्योंकि मैंने शाहरुख को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में देखा था और वो काफी अच्छे दिख रहे थे, मेरे यंग क्रश थे, इसलिए जब पहली बार उनके साथ काम किया तो नर्वस थी'.
 

शाहरुख- रानी की फिल्में

कुछ-कुछ होता है के बाद शाहरुख और रानी को फिल्म, हे राम, चलते-चलते, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा और पहेली में देखा गया था. रानी पिछली बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे  (2023) में नजर आई थीं. अब रानी अपनी अगली फिल्म मर्दानी 3 पर काम कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग से भी जुड़ रहा है. वहीं, शाहरुख अपनी फिल्म किंग की मास लेवल पर तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान की भी नजर आएंगी. बाकी की स्टारकास्ट में अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत का नाम सामने आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Iran Protests: सुलग रहा ईरान, Trump-Khamenei आमने-सामने | Bharat Ki Baat Batata Hoon