'अजय प्रजेनटेबले नहीं, रवीना ने दी 12 फ्लॉप', दिलवाले की कास्ट से खुश नहीं थे सुभाष घई, शाहरुख बदलवाना चाहते थे एंडिंग

1994 में रिलीज हुई अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर ‘दिलवाले’ उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. लेकिन इस फिल्म से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प किस्से हैं, जो कम ही लोग जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलवाले की कास्ट से खुश नहीं थे सुभाष घई
नई दिल्ली:

1994 में रिलीज हुई अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर ‘दिलवाले' उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. लेकिन इस फिल्म से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प किस्से हैं, जो कम ही लोग जानते हैं. हाल ही में फिल्म के लेखक करण राजदान ने इस फिल्म की कास्टिंग और निर्माण को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए. एक इंटरव्यू में करण राजदान ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तो उन्होंने इसकी शुरुआती फुटेज मशहूर निर्देशक सुभाष घई को दिखाने का फैसला किया. लेकिन सुभाष घई की प्रतिक्रिया सुनकर वे हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “अगर तुम्हें रोना है, तो अभी रो लो, क्योंकि फिल्म रिलीज के दिन तो तुम रोने ही वाले हो.”

स्टार कास्ट को सुभाष घई मानते थे कमजोर 

सुभाष घई का मानना था कि फिल्म की कास्ट कमजोर थी. उन्होंने अजय देवगन को लेकर कहा कि उन्हें स्क्रीन पर किसी भी तरह पागल इंसान के रूप में नहीं दिखाया जा सकता. वहीं, सुनील शेट्टी उस समय इंडस्ट्री में नए थे, इसलिए उनके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हुई. रवीना टंडन को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी 12 फ्लॉप फिल्में हो चुकी थीं और लोग मजाक में कहते थे कि 13वीं फ्लॉप फिल्म ‘दिलवाले' होगी. हालांकि, फिल्म ने सभी उम्मीदों के विपरीत शानदार प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.

शाहरुख खान को ऑफर हुआ था अजय देवगन का रोल

करण राजदान ने यह भी बताया कि अजय देवगन का किरदार पहले शाहरुख खान के लिए लिखा गया था. जब उन्होंने शाहरुख को स्क्रिप्ट सुनाई, तो उन्हें कहानी पसंद आई, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी. शाहरुख ने कहा, 'फिल्म के अंत में हीरोइन को दूसरे लड़के के साथ जाना चाहिए'. लेखक को यह बदलाव मंजूर नहीं था, इसलिए उन्होंने शाहरुख की मांग को ठुकरा दिया और आख़िरकार फिल्म में अजय देवगन को कास्ट किया गया. दिलचस्प बात यह है कि जिस फिल्म की कास्टिंग को लेकर संदेह जताया जा रहा था, वही फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और आज भी 90 के दशक की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आज आखिरी दिन | NDTV India