शाहरुख भी इस एक्ट्रेस के थे फैन, श्रीदेवी, माधुरी को दिया था टक्कर, हेमा मालिनी -धर्मेंद्र की बेहद खूबसूरत भतीजी को क्यों छोड़ना पड़ा इंडस्ट्री?  

मधु शाह मूल रूप से तमिलियन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री में गलत हुआ. एक बड़े बैनर की फिल्म की 4 दिनों तक उन्होंने शूटिंग की और उन्हें रिप्लेस कर के किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हेमा मालिनी की भतीजी मधु
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी (Hema Malini)  अपने समय में फैंस के दिलों पर राज करती थी. उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के कारण उन्हें ड्रीम गर्ल कहा गया. उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी. वह एक्ट्रेस, डांसर हैं और बाद में पॉलिटिशियन भी बनीं. उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ फ़िल्म 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया था. हालांकि हेमा मालिनी के परिवार से कोई भी उनके बाद उनकी तरह सिनेमा में नाम नहीं कमा पाया. चाहे बात उनकी बेटियों की हो या उनकी भतीजी मधु की. उनकी भतीजी मधु उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है और मधु ने  अपनी बुआ हेमा की तरह ही सिनेमा में करियर बनाना चाहा. 

मधु उनके भाई रघुनाथ की बेटी हैं. मधु का पूरा नाम मधुबाला है, लेकिन फिल्मों में एंट्री करते समय उन्होंने अपना नाम मधु कर रख लिया था. हेमा मालिनी की भतीजी मधु ने अजय देवगन के साथ फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से वह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी, लेकिन जल्द ही उनका स्टारडम खत्म होने लगा. ऐसे में वह शादी कर के फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं.  

हेमा की भतीजी होने का नहीं मिला फायदा 

मधु शाह मूल रूप से तमिलियन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री में गलत हुआ. एक बड़े बैनर की फिल्म की 4 दिनों तक उन्होंने शूटिंग की और उन्हें रिप्लेस कर के किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया. इस बात से वह बेहद दुखी हुईं. हेमा मालिनी की भतीजी होने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. 

Advertisement

पहली ही फिल्म से बनी थीं स्टार 

 अजय देवगन समेत कई स्टार्स के साथ काम किया था. उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही. जिसके बाद मधु का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गया.उनकी डेब्यू फिल्म  "फूल और कांटे" ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की.  मधु इस फिल्म के जरिए रातोंरात स्टार बन चुकी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘रोजा', ‘जल्लाद', ‘योद्धा', और ‘दिलजले' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया. अजय ही नहीं बल्कि मधु भी इस फिल्म के जरिए रातोंरात स्टार बन गईं. 

नहीं मिले मनचाहे रोल 

हालांकि अचानक एक्ट्रेस ने करियर के टॉप पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया. इसके बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, जब वो फिल्मों में काम करती थी तो काफी बैचेन रहती थी. जब उन्होंने ‘रोजा' जैसी सुपरहिट फिल्म दी. उसके बाद भी उन्हें मनचाहे रोल नहीं मिल रहे थे. इसलिए उनका मन इस काम से ऊब गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. मधु ने ये भी कहा था कि, जब उन्हें उनकी पसंद के रोल नहीं मिल रहे थे. तो उन्हें ये लगने लगा था कि ये इंडस्ट्री उन्हें डिजर्व नहीं करती.

Advertisement

मधु ने ओटीटी में डेब्यू किया है

बता दें कि मधु ने सालों बाद साउथ इंडस्ट्री में वापसी की थी. सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम' में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास चली नहीं और फ्लॉप रही. बताते चलें कि मधु ओटीटी में डेब्यू कर चुकी हैं. मधु भले ही अब कम फिल्मों में नजर आती हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं. एक्ट्रेस जल्द फिल्म Kannappa में नजर आएंगी.

Advertisement

शाहरुख भी थे फैन 

मधु ने खुद एक बातचीत में कहा था कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं. लेकिन वह कभी शाहरुख से कह नहीं पाईं. हालांकि एक पार्टी के दौरान वह शाहरुख के साथ डांस कर रही थीं, तब उन्होंने शाहरुख को यह बात बताया. हालांकि वह सुन कर हैरान रह गई जब शाहरुख ने कहा कि रोजा में उनकी एक्टिंग देखने के बाद वह खुद उनके फैन बन गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल