सलमान खान की 'टाइगर 3' से जितनी उम्मीद थी फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई. रिलीज के करीब दो हफ्ते बाद जैसे-तैसे 250 करोड़ रुपए कमाए इसके बाद टांय-टांय फिस्स हो गई. हालांकि, वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपए कमाकर फिल्म ने मेकर्स को कुछ राहत जरूर दी. 'टाइगर' सीरीज की पिछली फिल्म 'टाइगर 2' ने देश में करीब 340 करोड़ और दुनियाभर में 550 करोड़ से ज्यादा कमाई की. 'टाइगर 3' के लिए 'टाइगर जिंदा' की कमाई का आंकड़ा छूना भी इस फिल्म के लिए चुनौती साबित हो रहा है. फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' के आगे ढेर हो गई, जिसने देशभर में करीब 550 करोड़ और दुनियाभर में 1,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. उम्मीद की जा रही थी कि 'टाइगर 3' शाहरुख खान की'पठान' से आगे निकल जाएगी, लेकिन ये उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. जानिए सलमान खान की फिल्म के पीछे होने के कारण...
क्यों टांय-टांय फुस्स हुई 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' को बॉक्स ऑफिस पर कम रिस्पॉन्स मिलने की कई वजह है. पहले तीन दिनों में करीब 150 करोड़ तक पहुंचने वाली सलमान खान-कैटरीना कैफ की इस फिल्म का कलेक्शन पहले वीकेंड से पहले ही तेजी से कम हो गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कमजोर स्टोरीलाइन के चलते दर्शकों ने फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया, जितनी उम्मीद थी. फिल्म ही नहीं बल्कि इसके म्यूजिक को भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इसका कमजोर स्क्रीनप्ले और पाकिस्तानी एंगल भी दर्शकों को खास रास नहीं आया.
'टाइगर 3' को कितना मिला रिस्पॉन्स
'टाइगर 3' दिवाली के दिन रिलीज की गई जिसका खास फायदा मेकर्स को नहीं मिला. रविवार के दिन रिलीज फिल्म को पहले दिन फेस्टिवल के चलते ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन अगले दिन इसका रिस्पॉन्स गजब का रहा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म को धनतेरस वाले दिन रिलीज किया जाता तो इसकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती थी. दिवाली वाले दिन रिलीज होने से इस फिल्म को दो दिन कम मिले. फिल्म का कमजोर कॉन्टेंट दर्शकों को खास पसंद नहीं आया. यही कारण रहा कि वीकेंड के बाद फिल्म सिरे से नकार दी गई. हालांकि, शुरुआती वीकेंड पर सलमान खान के फैंस में इसका क्रेज देखने को मिला और वे सिनेमाघरों तक पहुंचे.