शाहरुख खान ने भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर किया Tweet, लिखा- 'क्या एक्साइटिंग मैच'

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज टोक्यो में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया और भारतीय हॉकी टीम को 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में मेडल मिला है. भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश और दुनिया भर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस मामले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने ट्विटर पर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा यह बहुत एक्साइटिंग मैच था जिसमें भारतीय टीम के स्किल्स अपने शिखर पर रहे. 

'चक दे इंडिया' 
साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म शाहरुख ने हॉकी महिला टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी. हॉकी पर बनी इस फिल्म को भारत की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स फिल्मों में शुमार किया जाता है. शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और अक्षय कुमार जैसे कई सेलिब्रिटी भारतीय टीम को बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisement

जर्मनी को दी पटखनी 
Tokyo Olympic 2021 में भारतीय टीम तीसरे स्थान के लिए जर्मनी से भिड़ी और 5-4 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम को यह मेडल 41 साल के लंबे इंतजार के बाद मिला है. मैच में एक वक्त भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया और तीसरे क्वार्टर में भारत ने इस बढ़त को 5-3 करके बहुत हद तक कांस्य लगभग पक्का कर लिया और इसके बाद जर्मनी ने एक गोल के अंतर को कम जरूर किया, लेकिन हार को नहीं टाल सकी. मैच के आखिर में जर्मनी की टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसका फायदा वो नहीं उठा सकी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी