शाहरुख खान और टॉम क्रूज में क्या है समानता, 'पठान' के एक्शन डायरेक्टर ने कहा-  'SRK ने अपनी बॉडी पर...'

एमी पुरस्कार-नामांकित केसी ओ'नील, जिन्होंने पठान के एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीन को बनाया है. शाहरुख के इस एक्शन के कारण उनके और टॉम क्रूज के बीच समानताएं देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान पर बोले पठान के एक्शन डायरेक्टर
नई दिल्ली:

किंग खान ने करीब चार साल बाद पठान के साथ बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म चार हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है. वहीं एसआरके फैंस को एक्टर के रोमांस से ज्यादा उनका एक्शन दीवाना बना रहा है. अब एमी पुरस्कार-नामांकित केसी ओ'नील, जिन्होंने पठान के एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीन को बनाया है. शाहरुख के इस एक्शन के कारण उनके और टॉम क्रूज के बीच समानताएं देखी जा रही है. इसी को लेकर अब पठान के एक्शन डायरेक्टर ने अपनी रायल सामने रखी है. 

पाठान के एक्शन डायरेक्टर केसी ने कहा, "वे दोनों अपने अपने काम के सच्चे पेशेवर हैं और प्रतिभाशाली हैं. टॉम क्रूज एक निडर एक्टर हैं, जिनका अपना जीने और काम करने का तरीका है. वह सिनेमा के मामले में केवल दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. और शाहरुख खान भी वैसे ही है.''

शाहरुख खान को लेकर बात करते हुए वह कहते हैं,  "शाहरुख खान ने अपनी बॉडी पर काम किया है. उन्होंने पठान को मनोरंजन के रूप में पेश करने के लिए एक्शन को सीखा है. दोनों सिनेमा को प्यार करने वाले लवर हैं, जो दर्शकों को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. मैने टॉम के साथ कई और रोमांचक फिल्मों में काम किया है. हमने सालों तक एक-दूसरे के साथ काम करने का आनंद लिया है. शाहरुख खान जैसे एक और ग्लोबल फिल्म स्टार के साथ काम करना और उन्हें एक ऐसे एक्शन स्टार के रूप में देखना एक खुशी थी, जिसे पहले किसी ने नहीं देखा था. " 

शाहरुख को "असाधारण एथलीट और कलाकार" बताते हुए उन्होंने आगे कहा, "SRK कई अलग-अलग एक्शन सीक्वेंस में ढल सकते हैं और बड़े पर्दे के लिए मूवी मैजिक की प्रक्रिया में अपना बेहतक योगदान दे सकते हैं. वह एक सच्चे जेंटलमैन और एक अमेजिंग एक्टर हैं. मुझे उनके और पूरे क्रू के साथ पठान के निर्माण में हिस्सा लेने का सम्मान मिला." 

बता दें, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं तीनों धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक्शन जहां फैंस को खुश कर रहा है तो वहीं जॉन अब्राहम का विलेन का किरदार फैंस को पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं सलमान खान का फिल्म में कैमियो भी फैंस को दिवाना बना रहा है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब विवाद के बाद नरम पड़ी नुसरत, ज्वाइन करेगी नौकरी! Breaking News