'पठान' के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो, फिल्म की कमाई के आंकड़े भेजने वालों को कही ये बात

Shah Rukh Khan Throwback Video: शाहरुख खान की थ्रोबैक वीडियो में वह उन लोगों की बात करते दिख रहे हैं, जो कि उन्हें फिल्मों ने कितनी कमाई की है उसके आंकड़े भेजते हैं. वहीं एक्टर वीडियो में उन लोगों को मूर्ख बताते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान का पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. जहां फिल्म ने चार दिनों में करोड़ों की कमाई कर ली है तो वहीं शाहरुख खान के चार साल दमदार कमबैक पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त है. इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो पर शाहरुख के फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख उन्हें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की खबर भेजने वालों के बारे में कहते दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो में एक्टर कहते हैं, मैं यहां पर आया हूं तो मैं सभी से एक बात कहना चाहता हूं कि प्लीज मुझे फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है. ये मत भेजिये क्योंकि मैं फिल्में बनाता हूं. मुझे कलेक्शन पता है. क्योंकि मैं इस बिजनेस में हूं, जो प्रॉड्यूस और डिस्ट्रब्यूशन करती है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार को फिल्म कितना कमाती है मैं जानता हूं. लोग मुझे आंकड़े भेजते हैं मूर्ख... एक्टर का ये वीडियो पुराना है, जो कि एक पॉडकास्ट शो AIB का है, जो कि 2017 में आया था. 

Advertisement

एक्टर की इस वीडियो पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिला है. एक यूजर ने रिखा, यह पॉडकास्ट एपिक है देखना प्लीज. दूसरे यूजर ने लिखा, वह अब इस बिजनेस के मालिक हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह इंटरव्यू उदासी को भगाने का तरीका है. चौथे यूजर ने लिखा, उन्होंने जिस तरह से कहा मूर्ख...हाय.

Advertisement

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने भारत में केवल चार दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके चलते शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election: BJP Headquarter में Waqf पर बोले PM Modi 'संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं'