शाहरुख खान ने चेन्नई में जवान की शूटिंग के बाद की एटली की तारीफ, जवाब में फिल्म निर्माता ने कह दी यह बड़ी बात

शाहरुख खान ने चेन्नई में जवान की शूटिंग की है और फिल्म निर्माता एटली की आवभगत को भी सराहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जवान में नजर आएंगे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों पठान और जवान का बेसब्री से इंतजार है. जवान का निर्देशन एटली कर रहे हैं. शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ दिन चेन्नई में भी बिताएं हैं. चेन्नई में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी ज्यादा बातें तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन तलपति विजय, एटली और शाहरुख खान की साथ में पार्टी करने की बातें जरूर सामने आई हैं, जिससे उनके फैंस एक्साइटेड हैं. शाहरुख खान ने ट्विटर पर आकर चेन्नई में शूटिंग के दौरान एटली की आवभगत की खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने चिकन 65 रेसिपी को भी सराहा है.

इसे लेकर शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वाह RCE टीम! 30 दिनों तक कितना मजा आया! ठलाइवर ने हमारे सेट को आशीर्वाद दिया. नयनतारा के साथ मूवी देखी. @anirudhofficial के साथ पार्टी की. @VijaySethuOffi के साथ गहरा डिस्कशन किया. @actorvijay ने मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाया. @Atlee_dr और प्रिया आपकी आवभगत के लिए शुक्रिया. चिकन 65 रेसिपी अब सीखने की जरूरत है. इसके बाद फिल्म निर्माता एटली ने भी ट्विटर पर आकर शाहरुख खान को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा कि जवान का यह शेड्यूल्ड सबसे अच्छा था. चेन्नई में शूटिंग का फैसला लेने की वजह से यहां बहुत से फिल्म में काम करने वालों के परिवारों को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने यह साबित कर दिया कि वे राजा का दिल रखते हैं और उनके लिए उनके दिल में काफी सम्मान है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान एक्शन से भरी हुई होगी. शाहरुख खान की यह फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज हो सकती है. वैसे, शाहरुख खान के लिए अगला साल फिल्मों से भरा रहने वाला है. उनकी फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज होने वाली हैं. जाहिर है कि शाहरुख खान के फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी देने वाली खबर और कुछ भी नहीं हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar