'गलत बंगाली बोलूं तो रानी की गलती है'- KKHH के 'राहुल' ने 'टीना' को सरेआम यूं छेड़ा, लोग बोले- बेस्ट जोड़ी 

सोशल मीडिया पर कोलकाता फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी से मजाक-मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर लगातार चर्चा मं बने हुए हैं. यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. वहीं हाल ही में शाहरुख कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में भी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर कोलकाता फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख खान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी से मजाक-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को 'कुछ कुछ होता है' के 'टीना' और 'राहुल' की याद अ गई है.

इस वीडियो को srkssamina नाम के फैन पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख बंगाली में बात करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. साथ ही शाहरुख ने बताया कि उन्होंने रानी से स्पीच लिखवाई है. वीडियो में शाहरुख कहते हैं, "आज मेरे निशाने पर रानी मुखर्जी आ गईं. तो उनको मैंने फंसाकर पटाकर पूरी बंगाली स्पीच लिखवाई है. अगर मैं अच्छा बोलूं तो वाह वाह कीजिएगा. अगर मैं गलत करता हूं तो यह रानी की गलती है". शाहरुख की यह बात सुनकर रानी भी जोर से हंस पड़ती हैं. इसके बाद शाहरुख बंगाली में स्पीच देने लगते हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कुछ कुछ होता है के टीना-राहुल की जोड़ी को याद करने लगे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "शाहरुख को पता है कि दिलों को कैसे चुराते हैं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "KKHH के राहुल टीना की याद आ गई. बेस्ट जोड़ी'. इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने पठान फिल्म का विरोध कर रहे लोगों पर भी निशाना साधा. उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शाहरुख खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे पॉजिटिव रहने की बात करते नजर आए.

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, Mathura से Mumbai तक मंदिरों में भक्तों का सैलाब