सितारे जमीन पर में होगा शाहरुख खान का कैमियो! आमिर खान की फिल्म के रिलीज से पहले वीडियो वायरल

 ‘सितारे ज़मीन पर’ के सेट पर शाहरुख खान का सरप्राइज विजिट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान के आने से बच्चों के लिए सबसे यादगार पल बन गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shah Rukh khan Video: सितारे जमींन पर के सेट पर पहुंचे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

रिलीज़ में अब बस 1 दिन बचा है, और सितारे जमीन पर वो फिल्म बन चुकी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 2007 की सुपरहिट तारे ज़मीन पर की इस स्पिरिचुअल सीक्वल के ट्रेलर ने प्यार, हंसी और खुशी से भरी एक दिल छू लेने वाली जर्नी का वादा किया है. फिल्म के मेकर्स ने जहां इसके गानों से माहौल बना दिया, वहीं अब सेट से एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया है, जिसमें जब खुद शाहरुख खान सरप्राइज देने पहुंचते दिख रहे हैं और आमिर खान के साथ-साथ फिल्म के 10 नन्हे सितारे भी खुशी से झूम उठे. इस वीडियो को देख फैंस कह रहे हैं कि फिल्म में किंग खान का कैमियो हो सकता है.  

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सितारे ज़मीन पर के सेट पर जब शाहरुख खान पहुंचे, तो माहौल पूरी तरह से प्यार और जोश से भर गया. आमिर खान ने उन्हें गले लगाकर वेलकम किया, और वहीं मौजूद 10 नन्हे सितारे शाहरुख़ की मौजूदगी से फूले नहीं समाए। किसी ने उनके फेमस डायलॉग्स बोले, तो कोई उनके सिग्नेचर पोज़ में उनके साथ तस्वीरें खिंचवाता दिखा. आखिर में सभी ने मिलकर एक यादगार ग्रुप फोटो क्लिक कराई, एक ऐसा पल जो हमेशा के लिए खास बन गया.

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मारपीट-तोड़फोड़.... पुलिस को भी नहीं छोड़ा... कांवड़ियों ने मचाया तांडव | UP NEWS | Caught On Camera