एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, वायरल वीडियो पर फैंस ने दिए रिएक्शन

शाहरुख खान मुंबई लौट आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट और सर्जरी की अफवाहों ने फैंस को परेशान कर दिया था. हालांकि उनकी मैनेजर ने इन सारी खबरों को मनगढ़ंत बताया था. लेकिन अब जवान एक्टर मुंबई लौट आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और एसआरके के ठीक होने की बात कह रहे हैं. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्टर शाहरुख खान वीडियो में शाहरुख खान को ब्लू स्वेटशर्ट और लाइट ब्लू जींस में बॉडीगार्ड के साथ निकलते हुए देखा जा सकता है. वह वीडियो में एकदम ठीक-ठाक नजर आ रहे हैं, जिसके कारण फैंस ने राहत की सांस ली है. 

इसके अलावा एक वीडियो में किंग खान की बैटर हाफ यानी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह शाहरुख खान के साथ मुंबई लौटे हैं.  

गौरतलब है कि बीते दिन शाहरुख खान को लेकर खबरें आई थीं कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स में उन्हें चोट लग गई है और उनकी सर्जरी भी हुई है. लेकिन शाहरुख खान की मैनेजर ने एनडीटीवी को जानकारी दी है, उनके मुताबिक यह खबरें पूरी तरह से फेक हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि यह मनगढ़ंत हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. 

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan में Turkey की भूमिका क्या है? जानिए पूरी कहानी