आर्यन खान के लग्जरी ब्रांड की जैकेट खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये, कीमतें अच्छे-अच्छों का सुखा देगी गला

क्या आप जानते हैं कि आर्यन खान के D'Yavol X' में सामान कितने रुपये का मिलता है. उनके इस ब्रांड में एक जैकेट की कीमत इतने रुपये है जितने रुपये के आम लोग 2-3 साल तक कपड़े नहीं खरीदते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्यन खान के लग्जरी ब्रांड की जैकेट खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये
नई दिल्ली:

फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन अपने लक्जरी ब्रांड D'Yavol X'को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. आर्यन खान ने इस ब्रांड को पिछले साल लांच किया है. इसके लिए पापा शाहरुख खान और बहन सुहाना उनकी मदद करती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्यन खान के D'Yavol X' में सामान कितने रुपये का मिलता है. उनके इस ब्रांड में एक जैकेट की कीमत इतने रुपये है जितने रुपये के आम लोग 2-3 साल तक कपड़े नहीं खरीदते हैं.

दरअसल आर्यन खान हाल ही में  D'Yavol X' की वेबसाइट पर अपना नया कलेक्शन डाले हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि 24 के अंदर की उनके प्रोडक्ट के कई कलेक्शन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. अपने डार्क-थीम वाले स्ट्रीट वियर कलेक्शन के लिए जाने जाने वाले D'Yavol X' की कीमतें काफी हैरान कर देना वाली हैं. नॉक्टर्नल और डकटेप्ड जैसी कुछ टी-शर्ट की कीमत 15,000 रुपये है, जबकि शाहरुख खान की ओर इस ब्रांड का प्रमोट हुए पहनी एक किलिंग स्मोक्स स्वेटशर्ट की कीमत 41,000 रुपये है. 

अपने भाई के इस ब्रांड का प्रमोशन सुहाना खान ने भी किया है. उन्होंने इस ब्रांड की डेनिम जैकेट पहनी जिसकी कीमत 99,000 है. आमतौर पर डेनिम जैकेट इतनी महंगी नहीं होती है. बावजूद इसके D'Yavol X'पर कई प्रोडक्ट कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं. आपको बता दें कि बेटे आर्यन के ब्रांड के लिए बेटी सुहाना के साथ फोटोशूट करवाया है. जो खूब वायरल हो रहा है. यह पहला मौका है जब बाप-बेटी ने साथ में फोटोशूट करवाया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?