शाहरुख खान ने शेयर किया 'पठान' का नया पोस्टर, ट्रेलर रिलीज की डेट और टाइम देखते ही फैंस हुए खुश, कहा- मौसम बिगड़ने वाला है

एक्टर शाहरुख खान ने कुछ ही मिनट पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ एक पोस्टर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पठान ट्रेलर के रिलीज का टाइम और डेट दोनों का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस दिन और इस समय रिलीज हो रहा है पठान का ट्रेलर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फिल्म के पोस्टर पर फैंस को शाहरुख और दीपिका की कैमेस्ट्री पसंद आई थी तो वहीं पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से ही विवादों के घेरे में आ गया है. हालांकि इससे शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है. इसी बीच शाहरुख खान ने पठान फिल्म के एक पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी शेयर कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

शाहरुख ने शेयर किया पोस्ट

एक्टर शाहरुख खान ने कुछ ही मिनट पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ एक पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में रिलीज डेट 10 जनवरी सुबह 11 बजे ट्रेलर रिलीज करने की बात लिखी हुई है. वहीं इसे शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, इंतजार करने के लिए शुक्रिया...अब पठान की महफिल में आ जाओ... #PathaanTrailer  कल 11 बजे रिलीज हो रहा है. #YRF50 के साथ 25 जनवरी को नजदीकी सिनेमाघरों में बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट पठान. हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में.

Advertisement

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

शाहरुख के पोस्टर और ट्रेलर की रिलीज डेट शेयर करते ही फैंस ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है. एक फैन ने लिखा, ‘2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान' दूसरे ने लिखा, मौसम बिगड़ने वाला है सर... वहीं तीसरे ने लिखा, शाहरुख खान की पावर को कभी हल्के में मत लेना.

Advertisement

ऐसे ही कई फैंस ने कुछ ही देर में ढेरों कमेंट्स कर दिए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. वहीं फैंस ट्रेलर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर ने कुछ ही देर में फिल्म के पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भयानक भूंकप की मार से जूझ रहे म्यांमार के लिए भारत ने भेजी मदद सामग्री