शाहरुख खान ने डेविड बेहकम के साथ शेयर की फोटो तो किंग खान के फुटबॉल प्लेयर ने लिखा- मेरे घर में किसी भी समय आपका...

Shah Rukh Khan-David Beckham Pic: फेमस फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम और शाहरुख खान दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shah Rukh Khan-David Beckham: शाहरुख खान की डेविड बेहकम के साथ फोटो
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan-David Beckham Pic: फेमस फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम हाल ही में भारत की यात्रा करके वापस लौटे हैं. हालांकि इन तीन दिनों में वह भारत-न्यूजीलैंड के वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच हो या बॉलीवुड की स्टार स्टडेड पार्टी समेत कई इवेंट का हिस्सा बने, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई. लेकिन ऐसा लग रहा है फैंस को तो शाहरुख खान की डेविड बेहकम के साथ तस्वीर का इंतजार था, जो कि शेयर करते ही ट्विटर यानी एक्स पर ट्रैंड कर रही है. खास बात यह है कि इन तस्वीरों को फैन ने नहीं बल्कि खुद किंग खान और डेविड बेहकम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और स्पेशल मैसेज भी लिखा है. 

शाहरुख खान ने कुछ घंटे पहले डेविड बेहकम संग एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में किंग खान ने लिखा, 'आखिरी रात एक आइकन...और एक जेंटलमैन के साथ. मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन उनसे मिलकर और यह देखकर कि वह बच्चों के साथ कैसे रहते हैं, मुझे एहसास हुआ कि उनकी फुटबॉल की एकमात्र खासियत उनका दयालुता और सौम्य स्वभाव है. आपके परिवार को मेरा प्यार. अच्छे और खुश रहो मेरे दोस्त और थोड़ी नींद ले लो…'

Advertisement

वहीं सोनम कपूर की वेलकम पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए डेविड ने लिखा, 'सोनम कपूर और आनंद आहूजा - आपने इस हफ्ते इतनी गर्मजोशी और दयालुता के साथ मेरी मेजबानी की, अपने घर पर बनाई गई अद्भुत शाम के लिए धन्यवाद. जल्द ही फिर मिलेंगे इंडिया.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP नेता Virendra Sachdeva नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDTV को बताई वजह