60 के होने वाले हैं शाहरुख खान, लेकिन क्यों खुद बोले- मैं 30 का दिखता हूं...

59 वर्षीय शाहरुख खान ने दुबई में आयोजित ग्लोबल विलेज के एक कार्यक्रम में अपनी उम्र पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

59 वर्षीय शाहरुख खान आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वहीं उनके ह्यूमर को तो हर कोई पसंद करता है. इसी बीच शाहरुख खान ने रविवार को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के ग्लोबल विलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेकर फैंस को हैरान कर दिया. इस इवेंट से सुपरस्टार के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आ रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो को शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने शेयर किया, जिसमें एक्टर इवेंट में स्टेज पर कहते हैं कि वह इस साल में 60 का होने वाला हूं. लेकिन मैं 30 का दिखता हूं. 

वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, "मैं एक साल बाद 60 साल का हो जाऊंगा, लेकिन मैं 30 साल का दिखता हूं. मैं बस आपको बताना चाहता हूं, 'मैं कुछ चीजें भूल जाता हूं यार." इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, फॉरएवर यंग. आप हर समय जवान दिखेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, सच कह रहे हैं हमेशा की तरह. ताजा हवा में आंधी की तरह हो आप. 

इसके अलावा किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं सिर्फ़ यहीं शूटिंग नहीं कर रहा हूं, मैं इसे मुंबई में भी शूट कर रहा हूं, जब मैं कुछ महीनों में वापस जाऊंगा. मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान बनाई थी. इसलिए वे बहुत सख्त हैं. उन्होंने कहा, 'लोगों को फ़िल्म के बारे में मत बताना कि तुम इसमें क्या कर रहे हो.' इसलिए मैं आपको नहीं बता सकता लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह आपका मनोरंजन करेगी, आपको मजा आएगा. मैंने कई टाइटल इस्तेमाल किए हैं...अब हमारे पास टाइटल खत्म हो गए हैं...अब किंग में शाहरुख खान शाहरुख खान की तरह में. यह थोड़ा शो ऑफ था."

बता दें, शाहरुख खान की किंग का ऐलान हो गया है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इसके चलते वह इन दिनों चर्चा में हैं. 
 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे, 29 में से 22 पर कब्जा | Maharashtra | BMC