'जवान' के विक्रम राठौड़ को जाएंगे भूल अगर देख लिया शाहरुख खान का 'किंग' मूवी वाला लुक

पठान, जवान और डंकी के बाद किंग के साथ शाहरुख खान तैयार हैं, जिससे किंग खान का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किंग फिल्म से शाहरुख खान का लुक वायरल
नई दिल्ली:

साल 2023 की शुरुआत में पठान, फिर जवान और आखिर में डंकी के साथ पूरा ईयर शाहरुख खान के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. वहीं अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एसआरके की आने वाली फिल्म किंग से उनके लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस उनका रफ एंड टफ लुक देख दीवाने हो गए हैं और उन्हें देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि वह 59 साल के हैं यकीन नहीं हो रहा है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें शाहरुख खान को सफेद दाढ़ी और लंबे बाल में देखा जा सकता है. वहीं उनका लुक काफी सख्त मिजाज लग रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, यह सॉल्ट एंड पेपर लुक है, एसआरके की अगली किंग में. यह लुक टॉक ऑफ द टाउन होने वाला है जल्द. यह फिल्म का लुक है. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, वह इस साल 59 साल के होने वाले है, जिसके लिए वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, यह उनका लुक नहीं है. यह एसआरके का बिना मेकअप का फेस है. तीसरे यूजर ने लिखा, कोई इतना कूल कैसे लग सकता है. चौथे यूजर ने लिखा, कुछ नया होने वाला है. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: SCO Summit में पीएम मोदी-जिनपिंग वार्ता पर MEA ने क्या कुछ कहा?