सऊदी अरब के मंत्री से मिले शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार, लोग बोले- कार्तिक शेख बनकर क्यों आया है

हाल ही में बॉलीवुड के चार सबसे बड़े दिग्गज स्टार सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर बदर बिन फरहान अल सउदी से मिले. इस मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सऊदी अरब के मिनिस्टर के साथ शाहरुख खान
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड के चार सबसे बड़े दिग्गज स्टार सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर बदर बिन फरहान अल सउदी से मिले. इस मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये कैंडिड तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इस तस्वीर में सलमान खान, अक्षय कुमार शाहरुख खान और सैफ अली खान सऊदी अरब के मंत्री से गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं. मजे की बात यह है कि इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें सलमान खान ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट में देखे जा सकते हैं. अक्षय कुमार व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट, जबकि शाहरुख व्हाइट टी-शर्ट और लाइट ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अक्षय कुमार कल्चर मिनिस्टर से हाथ मिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं शाहरुख उनके साथ खड़े होकर तो सैफ अली खान बैठ कर पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि इस मुलाकात के पीछे मकसद क्या था, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "कार्तिक आर्यन शेख बनकर आया है", तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "कार्तिक शेख के आउटफिट में क्यों है". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "ये शेख मुझे क्यों रोहित शर्मा जैसा दिख रहा है". इस तरह के ढेरों मजेदार रिएक्शन लोग इस तस्वीर पर दे रहे हैं.

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Karnatak में ED की कार्रवाई, Congress नेता के ठिकानों से 12 करोड़ कैश और ज्वेलरी जब्त | Breaking