शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की 'कल हो ना हो' से डिलीट हुए थे ये सीन्स, वीडियो देख फैंस बोले- 'थैंक गॉड ये...'

शाहरूख खान की मजबूरी, प्रीति जिंटा का झिझकता हुआ प्यार और सैफ अली खान का बेबाक इश्क सबने दर्शकों का दिल जीत लिया था. पर क्या आप जानते हैं फिल्म रिलीज से पहले ही धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के कई सीन्स उड़ा दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कल हो ना हो फिल्म से डिलीट हुए थे ये सीन्स
नई दिल्ली:

शाहरूख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की एक सुपरहिट फिल्म थी कल हो न हो. फिल्म को रिलीज हुए बीस साल बीत चुके हैं. इस फिल्म में तीनों स्टार्स की कैमिस्ट्री. आंखों से झलकने वाली मोहब्बत छुपाए रखने की शाहरूख खान की मजबूरी, प्रीति जिंटा का झिझकता हुआ प्यार और सैफ अली खान का बेबाक इश्क सबने दर्शकों का दिल जीत लिया था. पर क्या आप जानते हैं फिल्म रिलीज से पहले ही धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के कई सीन्स उड़ा दिए थे. मतलब डिलीट कर दिए थे.

 यह थे डिलीटेड सीन

संभवतः फिल्म की लेंथ और स्पीड को बनाए रखने के लिए सीन डिलीट किए गए होंगे, जिसमें प्रीति जिंटा की क्लास का सीन गायब है. एक जज्बाती सीन ऐसा भी है जिसमें शाहरूख खान और जया भादुड़ी नजर आते हैं. इस सीन से पता चलता है कि अमन की मोहब्बत और कुर्बानी को जेनिफर खूब जानती हैं और अमन यानी कि शाहरूख खान से ये बातें छुपाने का कारण भी पूछती हैं.  इस इमोशनल सीन के सैफ अली खान की क्लास लेने वाले शाहरूख खान के सीन में भी बहुत सी काट छांट की गई है. इसके अलावा प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की शादी से जुड़े कई सीन्स भी डिलीटेड सीन की फेहरिस्ट में देखे जा सकते हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर आप ये सारे डिलिटेड सीन्स देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?