शाहरुख खान ने अंबानी इवेंट में स्टेज ही नहीं रिहर्सल में भी मचाया था धमाल, 'पठान' का रिहर्सल वीडियो देख फैंस कहेंगे वाह क्या बात है

1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है का गाना ले गई ले गई तो आपको याद होगा, इस पर शाहरुख खान एक बार फिर से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ऐसा तो सिर्फ बादशाह ही कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नही देखा होगा फैंस ने शाहरुख खान का यह डांस टैलेंट
नई दिल्ली:

अपने हर एक डांस मूव्स से स्टेज पर चार चांद लगाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान की डांसिंग स्किल्स का कोई जवाब नहीं है, चाहे कोई बड़ा इवेंट हो या फिर रिहर्सल ही क्यों ना हो शाहरुख खान एकदम परफेक्शंस के साथ डांस परफॉर्मेंस देते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो शाहरुख खान का इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह अपनी 1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है के गाना ले गई ले गई पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं किंग खान का ये शानदार अंदाज.

रिहर्सल में दिलाई दिल तो पागल है की याद

ट्विटर पर Shah Rukh Khan Universe Fan Club नाम से बने पेज पर शाहरुख खान का एक रिहर्सल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक दावर और कोरियोग्राफर अनीशा जेनेट के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें  ब्लैक कलर की टी शर्ट और कार्गो पैंट पहने शाहरुख काफी स्टाइलिश लग रहे हैं और जैसे-जैसे स्टेप्स उन्हें अनीशा और श्यामक दावर उन्हें सिखा रहे हैं वह वैसे ही मूवी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पीछे से उनके फैंस भी खूब शोर मचा रहे हैं. जैसे मानो शाहरुख स्टेज पर कोई फाइनल परफॉर्मेंस ही दे रहे हो.

Nmacc में दी धांसू परफॉर्मेंस 

बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंट्रल इवेंट के उद्घाटन समारोह में शानदार परफॉर्मेंस दी. जिसमें उन्होंने झूमे जो पठान पर वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ भी शानदार डांस किया. इतना ही नहीं स्टेज पर आग लगाने के अलावा शाहरुख खान ने वाइफ गौरी खान और अपने बच्चों के साथ अंबानी के इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी. इस दौरान शाहरुख खान क्लासिक ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आए. वहीं उनकी बेटी सुहाना खान ने लाल रंग का खूबसूरत गाउन कैरी की. गौरी खान ने न्यूड शेड में बहुत खूबसूरत ड्रेस पहनीं, तो वहीं आर्यन खान अपने पापा की तरह काफी कूल अंदाज में नजर आए.

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को दे दी चुनौती, क्या-क्या कहा सुनिए... | NDTV EXCLUSIVE