डंकी देखने गए फैंस सिनेमाघरों के बाहर करने लगे कुश्ती तो शाहरुख खान का आया रिएक्शन, बोले- अरे अब पिक्चर देखने...

Shah Rukh Khan Reaction On Dunki Celebration: शाहरुख खान ने सुबह सुबह डंकी देखने पहुंचे फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dunki FDFS: डंकी देखने गए फैंस पर शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan Reaction On Dunki Day Celebration: साल 2023 में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है, जिसके जश्न में सिनेमाघरों के बाहर पटाखों की गूंज और जगमगाहट ने शाहरुख खान का दिल भी जीत लिया है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस थियेटर के बाहर कु्श्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां भीड़ लगी हुई है, जिस पर खुद किंग खान ने मजेदार रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है. 

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब के एक्स पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें सिनेमाघरों के बाहर टीम हार्डी का बोर्ड लिए हुए फैंस और शाहरुख खान के डंकी लुक में दिख रहे दो फैंस कुश्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इसी बीच सुबह सुबह ही किंग खान ने इस वीडियो पर रिएक्शन दे दिया है. डंकी स्टार ने लिखा, अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहोगे. जाओ फिल्म देखो और बताना कि तुम्हें मजा आया कि नहीं. 

बता दें, डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है तो वहीं प्रभास की सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जबकि शाहरुख खान की यह साल 2023 की पठान और जवान के बाद तीसरी फिल्म है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire
Topics mentioned in this article