शाहरुख खान की ये फिल्म 20 साल बाद फिर हो रही रिलीज, तारा सिंह की तरह प्यार में पाकिस्तान गए थे किंग खान

शाहरुख खान की ये फिल्म दोबारा थियेटर्स में आने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख भी तारा सिंह और बजरंगी भाईजान की तरह पाकिस्तान गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की फिल्म दोबारा हो रही है रिलीज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की हिट बॉलीवुड फिल्म 'वीर-ज़ारा' 13 सितंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. असल में 2004 में रिलीज हुई यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म आज भी फैन्स की पसंदीदा क्लासिक्स में से एक है. रिलीज के बाद से इस फिल्म ने भारतीय वायु सेना के पायलट, वीर प्रताप सिंह (शाहरुख खान) और एक पाकिस्तानी लड़की, जारा हयात खान (प्रीति जिंटा) की लव स्टोरी को लोगों के दिल में बसा दिया. इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे.

उम्मीद है कि इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने से फैन्स के बीच पुरानी यादें ताजा होंगी और यह फिल्म दर्शकों की नई पीढ़ी को भारतीय सिनेमा में इसकी विरासत का जश्न मनाएगी. शाहरुख और प्रीति जिंटा के अलावा इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर और किरण खेर जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल थी.

फिलहाल क्या कर रही हैं प्रीति जिंटा

वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रीति जिंटा बहुत जल्द सनी देओल के साथ लाहौल 1947 में नजर आने वाली हैं. प्रीति ने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. फैन्स लंबे समय बाद प्रीति और सनी देओल की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए खासे एक्साइटेड हैं. बात करें रीरिलीज के ट्रेंड की तो हाल में आर माधवन और दिया मिर्जा की रहना है तेरे दिल में रिलीज हुई. इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर, लैला मजनू, रॉकस्टार, ये जवानी है दिवानी भी दोबारा थियेटरों में दस्तक दे चुकी है.

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा