BCCI सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान मैच फीस देकर वेतन समानता नीति शुरू कर रहा है. शाहरुख खान ने इस कदम की तारीफ की है. शाहरुख खान आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई क्रिकेट टीमों के मालिक हैं, साथ ही वह एक प्रसिद्ध क्रिकेट फैन भी हैं. एक्टर ने ट्विट में आशा व्यक्त की कि निर्णय अन्य बोर्डों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा. गुरुवार की शाम को शाहरुख ने ट्विटर पर जय शाह के ट्विट को रिट्विट किया, “क्या अच्छा फ्रंट फुट शॉट है.
इससे पहले दिन में जय शाह ने एशिया कप ट्रॉफी के साथ भारतीय महिला टीम की एक तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने साथ में लिखा, “मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में @BCCI के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम अपने अनुबंधित @BCCIWomen क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी. क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा और तापसी पन्नू ने पहले भी इस कदम की तारीफ की थी. दोनों एक्टर्स ने पर्दे पर महिला क्रिकेटरों का रोल किया है. तापसी को हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू में देखा गया था. दूसरी ओर, अनुष्का मिताली की टीम की साथी और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी.
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेटर मैच फीस और केंद्रीय अनुबंध के मामले में अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में बहुत कम कमा रही हैं. केंद्र से अनुबंधित महिला क्रिकेटर सालाना 10-50 लाख रुपये के बीच कमाती हैं, जबकि पुरुष इसकी तुलना में 1-7 करोड़ कमाते हैं.
मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो