बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तूफान' (Toofaan) का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया. टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी 'तूफान' (Toofaan Teaser) के टीजर से प्रभावित नजर आए. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इसी कड़ी में रिएक्शन दिया और साथ ही फिल्म और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की जमकर तारीफ भी की. शाहरुख खान के इस रिएक्शन पर फरहान अख्तर ने उन्हें तुरंत रिप्लाई किया.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofaan) के टीजर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लिखा: "तूफान टीजर वाह! आप हमेशा अपने का से इंस्पायर्ड करते हैं. 'किनारे ही से तूफान का तमाशा देखने वाले. किनारे से कभी अंदाज-ए-तूफान नहीं होता.' आजाद. तूफान में डाइव लगाने को तैयार. इस शानदार काम के लिए टीम को शुभकामनाएं." शाहरुख खान ने इस तरह शायरी के जरिए फरहान अख्तर के फिल्म पर रिएक्शन दिया है.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जवाब देते हुए लिखा: "इस तरह के शब्दों, कविता और सकारात्मकता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद .. लव यू शाहरुख." बता दें कि फिल्म फरहान अख्तर के साथ-साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने किया है.