आईएमडीबी की 2023 की टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट में बाजी मार ले गए शाहरुख खान, सुहाना की फिल्म भी शामिल

आईएमडीबी ने साल 2023 की उन टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनका फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान टॉप पर है. जाने आपके चहेते सितारे की फिल्में इस लिस्ट में हैं कौन सी पायदान पर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईएमडीबी की 2023 की टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान और सुहाना खान
नई दिल्ली:

फिल्में, टीवी शो, और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली वेबसाइट आईएमडीबी ने 2023 की उन फिल्मों की फेहरिस्त जारी कर दी है, जिनका इस साल बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस लिस्ट को आईएमडीबी ने यूजर्स के पेज व्यूज के आधार पर रिलीज किया है. इस लिस्ट पर नजर दौड़ाई जाए तो साफ हो जाता है कि 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार्स का जलवा रहने वाला है. इन फिल्मों की फेहरिस्त में शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन, प्रभास, सलमान खान, रणबीर कपूर, अजित कुमार, कमल हासन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं. इस तरह इस लिस्ट में साउथ और बॉलीवुड सितारों की फिल्मों की मजेदार लिस्ट है. दिलचस्प यह है कि जहां इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्मों का जलवा नजर आ रहा है, वहीं उनकी बिटिया सुहाना खान की फिल्म भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है.

आईएमडीबी की 2023 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवी...
1. पठान
2. पुष्पा: द रूल – पार्ट 2 
3. जवान
4. आदिपुरुष 
5. सालार
6. वरिसू
7. कब्जा
8. तलपती 67
9. द आर्चीज
10. डंकी 
11. टाइगर 3
12. किसी का भाई किसी की जान 
13. थुनिवु
14. एनिमल 
15. एजेंट 
16. इंडियन 2
17. वादिवासल
18. शहजादा 
19. बड़े मियां छोटे मियां 
20. भोला 

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?