किसी फिल्म से कम नहीं है रोमांस किंग शाहरुख के पापा - मम्मी की लवस्टोरी
नई दिल्ली:
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी की तरह ही दिलचस्प है. टीनेज का प्यार जो बाद में शादी तक पहुंचा और आज दोनों के बड़े बच्चे हैं. दोनों एक दूसरे के लिए हर मौके पर प्यार लुटाते रहते हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि शाहरुख खान की पापा -मम्मी की लव स्टोरी भी प्यार की एक मिसाल है. शाहरुख खान ने अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में पहली बार कपिल के शो में खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे एक एक्सिडेंट ने उनके पेरेंट्स की लव स्टोरी की शुरुआत की थी.
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah ने कहा- 'Noida छोड़ Srinagar में बैठकर जंग की बात करो तो मैं मानूं' | NDTV Exclusive