साउथ के सुपरस्टार्स पर भारी पड़े शाहरुख खान, IMDb की इस लिस्ट में विजय और अजित कुमार को पछाड़ टॉप पर है 'पठान'

शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. यह फिल्म IMDb की लिस्ट में टॉप पर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान का IMDb की इस लिस्ट में जलवा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म के गानों को लेकर जहां विवाद चल रहा है, वहीं 'पठान' IMDb की मोस्ट एंटिसिपिटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है. यह मौका काफी समय बाद देखने को मिला है जब साउथ के स्टार्स पर कोई बॉलीवुड एक्टर भारी पड़ा है.

IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की यह फेहरिस्त टॉप पेज व्यू के आधार पर होती है. इस मामले में शाहरुख खान की पठान ने अभी तक बाजी मारी हुई है. यह टॉप 10 की इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस तरह इस बार पहले नंबर पर बॉलीवुड का कब्जा है. दूसरे नंबर पर तलपती की फिल्म वारिसू है. जबकि तीसरे नंबर पर रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' है. चौथे नंबर पर साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म थुनिवू है. पांचवें नंबर विशाल भारद्वाज के बेटे आकाश भारद्वाज की डेब्यू फिल्म कुत्ते का नंबर पर है.

IMDb की इस लिस्ट में सनी लियोन की पैन इंडिया फिल्म 'ओह माय घोस्ट है' जबकि सातवें नंबर पर भुवन बाम की ताजा खबर. आठवें नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनूं' है जो ओटीटी पर रिलीज होगी. नौवें नंबर पर अखिल अक्किनेनी की एक्शन फिल्म 'एजेंट' है जबकि दसवें पर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award