शाहरुख खान या टॉम क्रूज नहीं ये है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर, 5 साल में नहीं एक भी हिट, कमाई है 6 अरब से ज्यादा

टॉम क्रूज या शाहरुख खान नहीं मिलिए उस एक्टर से, जिनकी पांच साल में एक भी हिट नहीं है फिर भी कमाई 6 अरब से ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला है ये एक्टर
नई दिल्ली:

टॉम क्रूज और शाहरुख खान ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें दुनियाभर में फैंस प्यार करती है. वहीं उनके करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है. लेकिन जब सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की बात आती हैं तो वह इस खिताब से दूर नजर आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा फीस लेने वाला वह एक्टर हैं, जिनकी झोली में 5 साल से कोई हिट नहीं है. यह और कोई नहीं मर्डर मिस्ट्री एक्टर एडम सैंडलर हैं. 

वह एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जो 90 के दशक से 2000s में हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों के कारण फैंस के दिलों पर राज करते हैं.  उनके चार प्रोजेक्टर ने 73 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब से ज्यादा की कमाई हासिल की है 2023 में. वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में वह साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं. 

2023 में उन्होंने 3 फिल्मों में काम किया और एक को प्रोड्यूस किया, जिनसे उन्हें अच्छी कमाई हासिल हुई. उनकी जेनिफर एनिसटन के साथ मर्डर मिस्ट्री 2 को काफी पसंद भी किया गया. इसके अलावा यू आर सो नॉट इनवाइटेड टू माय बैट मिज्वाह में भी वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए. दोनों फिल्मों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हैं. 

इतना ही नहीं उन्होंने एनिमेटेड फिल्म लियो में भी अपनी आवाज दी है. जबकि एडम डिवाइन की आउट लॉस को एक्टर ने प्रोड्यूस भी किया है. वह जिन फिल्मों में एक्टिंग करते हैं उन्हें प्रोड्यूस भी करते हैं, जिसके चलते डिजिटल शेयर रेवेन्यू में उन्हें उनका शेयर मिलता है. इसके चलते उनकी कमाई काफी बढ़ जाती हैं.

खास बात यह है कि एडम सैंडलर की पांच साल में एक भी सिनेमाघरों में हिट नहीं है. उनकी 2019 में रिलीज हुई फिल्म अनकट जेम्स आखिरी हिट फिल्म थी, जिसने 19 मिलियन डॉलर में 50 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. वहीं 2024 में उनकी स्पेसमैन कमर्शियल सक्सेस का टाइटल भी मिस कर गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh