शाहरुख खान ने कभी इस फिल्म में मन्नत के बाहर की थी शूटिंग, रिलीज के 4 साल बाद ही खरीद लिया ये घर, अब फोटो हुई वायरल

शाहरुख खान के चांद तारे तोड़ लाऊं गाना मन्नत के सामने शूट किया गया था जब वह मन्नत के मालिक नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान ने मन्नत खरीदने से पहले की थी इस फिल्म की शूटिंग
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने बीते दिन अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने जहां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी तो वहीं फैंस का जमावड़ा मन्नत के बाहर देखने को मिला. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो कि एक फिल्म का है. वहीं खास बात यह है कि शाहरुख खान की यह तस्वीर उनके मन्नत खरीदने से पहले एक शूटिंग के हिस्से की है. अब इसे इत्तेफाक कहें या किस्मत...फैंस अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं.

यह तस्वीर 1997 में आई फिल्म यस बॉस की बताई जा रही है. तस्वीर में लाल गाड़ी पर शाहरुख खान चढ़े हुए दिख रहे हैं. जबकि बैकग्राउंड में मन्नत की झलक दिख रही है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, यस बॉस के चांद तारे तोड़ लाउं का यह घर अब शाहरुख का घर मन्नत है. यस बॉस 1997 में रिलीज हुई थी, फिल्म की रिलीज के 4 साल बाद शाहरुख ने यह घर खरीदा था. 

शाहरुख और जूही चावला की यस बॉस 5 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने 23 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे थे, जिन्हें आज भी सुना जाता है. वहीं चांद तारे तोड़ आउं को फैंस आज भी सोशल मीडिया पर सुनते हैं. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी' का ड्रॉप 1 रिलीज कर दिया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है. वहीं इस फिल्म में कास्ट की बात करें तो तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?