बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने एक बार फिर फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उनकी उम्र बढ़ रही है या घट रही है. दरअसल, उन्होंने हाल ही में बेटे के कपड़ों के ब्रांड के लिए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह अकेले पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में उनका नया हेयरस्टाइल और फिट बॉडी को देख फैंस कहते दिख रहे हैं कि वह उनके बेटे आर्यन खान के भाई लग रहे हैं. तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
इंस्टाग्राम फैमिली के लिए कुछ घंटे पहले शेयर की गई फोटो में जवान एक्टर बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह नीली टी-शर्ट और काले रंग के कार्गो में अपने आत्मविश्वास और करिश्मा को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस उनके चार्म और 'यंग अपीयरेंस की तारीफ करते दिख रहे हैं.
59 वर्षीय किंग खान की फोटो को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, किंग खान किसी कारण के लिए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, एजिंग लाइक अ फाइन वाइन. तीसरे यूजर ने लिखा उम्र एक नंबर है. चौथे यूजर ने लिखा, आप प्रेरणा हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, ये इंसान बुड्ढा होने का नाम नहीं ले रहा. छठे यूजर ने लिखा, एसआरके पहले और अब की फोटो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में पठान, जवान और ड़ंकी जैसी फिल्में देने के बाद अब किंग खान अपने नए प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं. यह फिल्म किंग है, जिसमें सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अहम रोल में नजर आ रहे हैं.