PICS: स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स की एंट्री, Shah Rukh Khan, जीतेंद्र, मॉनी राय समेत दिखे ये सितारे

स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी की राजस्थान में बीते 9 फरवरी को शादी हुई थी. वहीं अब इस शादी की रिसेप्शन पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्मृति ईरानी की बेटी शनैल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी की बीते दिनों 9 फरवरी को राजस्थान के खिमसर फोर्ट एंड पैलेस में शादी हुई थी, जिसरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं अब स्मृति ईरानी की बेटी की रिसेप्शन पार्टी की भी झलक देखने को मिली है. इसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड के सितारे शिरकत करते दिख रही है. इतना ही नहीं इस वेडिंग में पठान यानी एक्टर शाहरुख खान भी नजर आए हैं, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

मौनी रॉय ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय और एकता कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं.  लाल बनारसी साड़ी में दुल्हन की मां यानी स्मृति ईरानी बेहद प्यारी लग रही थीं.

पार्टी में एकता कपूर भी पहुंची 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का हिस्सा रह चुकीं मौनी रॉय के अलावा रॉनित रॉय और टीवी क्वीन एकता कपूर भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनीं. वहीं रिसेप्शन में स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड और प्रोड्यूसर एकता कपूर अकेले नहीं बल्कि अपने पिता और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ नजर आईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

बता दें, स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली शादी से हुई बेटी शैनेल हैं. जबकि स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं बेटा जोहर और बेटी जोइश. तीनों बच्चे एक-दूसरे के काफी करीब हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शनैल का नाम शाहरुख खान ने रखा है, जो कि जुबिन ईरानी के खास दोस्त हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द