कार या घड़ी नहीं बल्कि ये है शाहरुख खान द्वारा खरीदी गई 'सबसे महंगी चीज', जानकर SRK फैंस हो जाएंगे खुश

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 8 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं. इसमें उन्हें चौथा स्थान मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं और बेहद बेशकिमती चीजों के वह मालिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ये है शाहरुख द्वारा खरीदी गई सबसे महंगी चीज है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 8 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं. इसमें उन्हें चौथा स्थान मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं और बेहद बेशकिमती चीजों के वह मालिक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख ने अब तक सबसे महंगा क्या खरीदा है. नहीं तो यह हम आपको बताते हैं. यह कोई घड़ी, कपड़े या कार नहीं बल्कि उनके दिल के करीब शाहरुख का घर मनन्त है.

जी हां, साल 2019 में रेडियो मिर्ची के साथ हुए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि उनका मुंबई वाला घर मन्नत "सबसे महंगी चीज" है, जिसे उन्होंने खरीदा था. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा, 'मैं दिल्ली से हूं और दिल्ली वालों को कोठियों यानी बंगले में रहने का कॉन्सेप्ट है. मेरा एक छोटा सा बंगला है. जब मैं मुंबई आया, तो मैं पहले से ही शादीशुदा था और अपनी पत्नी गौरी के साथ एक छोटे से अपार्टमेंट में रह रहा था. मेरी सास कहती थीं, 'तुम इतने छोटे घर में रहते हो.' आखिरकार, जब मैंने मन्नत को देखा, तो ऐसा लगा कि दिल्ली वाली कोठी है और इसलिए मैंने इसे खरीदा और यह सबसे महंगी चीज थी जो मैंने खरीदी थी.'

शाहरुख खान ही नहीं फैंस के लिए भी एक्टर का घर किसी मंदिर से कम नहीं है. जहां वह हर साल उनके जन्मदिन और ईद के मौके पर जाते हैं. वहीं शाहरुख भी अपने घर मन्नत में अपने फैंस से मिलने और बधाई देने की रस्म हर बार अदा करते हैं. वहीं इसकी झलक एक्टर ने एक वीडियो में भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा बात करें डेकोर की तो पिछले साल शाहरुख की पत्नी गौरी खान, जो कि इंटीरियर डेकोरेटर हैं उन्होंने मन्नत के प्रवेश द्वार के लिए एक नई नेमप्लेट डिजाइन की थी, जिसमें मन्नत लिखा गया था. 

बता दें, 25 जनवरी को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान रिलीज होने वाली है, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं रिलीज से पहले ही इस फिल्म की बुकिंग करने के लिए फैंस बेताब हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India