रोहन मुखर्जी के पापा से एक शादी में मिले थे शाहरुख खान, ली थी साथ में सेल्फी, एक्टर के व्यवहार ने जीता फैंस का दिल

लेखक रोहन मुखर्जी ने एक दिलचस्प स्टोरी के साथ अपने पिता के साथ शाहरुख खान की एक सेल्फी शेयर की है. उनके पिता और शाहरुख 3 साल पहले एक शादी में मिले थे. बातचीत में शाहरुख ने कहा, हमें एक सेल्फी लेनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहन मुखर्जी ने पापा से शाहरुख खान के मुलाकात की दिलचस्प कहानी की शेयर
नई दिल्ली:

लेखक रोहन मुखर्जी (Writer Rohan Mukherjee) ने एक दिलचस्प स्टोरी के साथ अपने पिता के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक सेल्फी शेयर की है. उनके पिता और शाहरुख 3 साल पहले एक शादी में मिले थे और उनके पिता ने सुपरस्टार के साथ बातचीत की थी. उन्होंने लिखा, "मेरे पिताजी ने मुझे अभी बताया कि वह शाहरुख खान से एक शादी में मिले थे और कहा था कि मेरा बेटा उसी स्कूल में था, जिसमें आप थे. शाहरुख ने कहा कि यह बहुत अच्छा है, हमें एक सेल्फी लेनी चाहिए. मेरे पिताजी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कैसे  और शाहरुख ने कहा, चिंता मत कीजिए, मुझे यह मिल गया. मुझे आज तीन साल बाद यह पता चला.

शाहरुख खान के फैंस अक्सर एक्टर के साथ बिताए पलों को शेयर करते हैं. इस साल की शुरुआत में पठान के सेट पर एक फैन ने  शाहरुख द्वारा लिखे गए एक नोट की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "अभिषेक के लिए पठान बनाने के लिए धन्यवाद. आप एक जेम हैं. जिस मेहनत, दक्षता और मुस्कान के साथ आपने इस तरह के कठिन काम को अंजाम दिया है, वह बहुत सराहनीय है. 

Advertisement

वहीं डेस्पेरेटली सीकिंग... की लेखिका श्रेयना भट्टाचार्य एक्टर से उनके आवास मन्नत में मिलने में कामयाब रहीं. उन्होंने शाहरुख के होम लाइब्रेरी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, पुस्तक अपने "सही जगह" पर पहुंच गई है. उन्होंने शाहरुख खान के हाथों से लिखा नोट भी शेयर किया था. 

Advertisement

शाहरुख खान आखिरी बार 2018 की फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. उन्होंने आलिया भट्ट की डार्लिंग्स का सह-निर्माण भी किया है, जो एक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी शुरुआत है. इसके अलावा, शाहरुख खान ने पिछले महीने पठान का स्पेन शेड्यूल पूरा किया. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. वह तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी में भी नजर आएंगे. वहीं नयनतारा के साथ एटली के जवान में भी दिखेंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर