बेटे आर्यन खान को लेने आर्थर रोड जेल निकले शाहरुख खान, वायरल हुआ Video

शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने बंगले से 'मन्नत' से निकलकर आर्थर रोड जेल अपने बेटे को लेने के लिए जाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
नई दिल्ली:

मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है. बताया जा रहा है कि आज वो जेल से रिहा हो सकते हैं. अब इन्हीं खबरों के बीच शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने बंगले से 'मन्नत' से निकलकर आर्थर रोड जेल अपने बेटे को लेने के लिए जाते दिख रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह वीडियो वुम्पला सहित कई इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. शाहरुख खान के इस वीडियो पर फैन्स हमेशा की तरह जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी कार में बैठे हैं और आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हो रहे हैं. उनके आस-पास लोगों की भीड़ जमा हुई है. जब से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है तब से शाहरुख काफी बेचैन थे. गुरुवार को जब उन्हें आर्यन की जमानत की सूचना मिली तब कहीं जाकर उनके चेहरे पर संतोष का भाव नजर आया. बीते दिनों भी शाहरुख खान आर्थर रोड जेल आए थे और अपने बेटे से मुलाकात की थी.

बता दें कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट से आर्यन खान की जमानत पर रिहाई का विस्‍तृत आदेश जारी हो गया है. पीआर बांड भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसमें आधा घण्टा और लग सकता है. सेशंस कोर्ट में बांड भरने की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन तीनों को आज ही जेल से रिहा किया जा सकता है. आर्यन के वकील सतीश माने शिंदे ने बताया कि बेल ऑर्डर की कॉपी मिल चुकी है और बांड भरने की प्रक्रिया चल रही है. हमारी कोशिश है कि आज ही सब कुछ  पूरा कर लिया जाए. ये पूछने पर कि सिर्फ 45 मिनट बचे हैं. माने शिंदे ने कहा इतने समय में बहुत कुछ हो सकता है.

यह भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway: 20 मिनट में Delhi से गुरुग्राम, AI से समझिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पूरा रूट