Shah rukh Khan Visits Deepika Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर 2024 को बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स का बधाई देने का सिलसिला जारी है. जबकि स्टार्स कपल से मिलने एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच दीपिका पादकुोण के पहले बॉलीवुड को स्टार और उनके खास दोस्त शाहरुख खान भी देर रात एक्ट्रेस से मिलने अस्पताल पहुंचें, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान को नए पेरेंट्स दीपिका और रणवीर को बधाई देते हुए अस्पताल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि उनका चेहरा नहीं लेकिन कार जरुर स्पॉट हुई हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब कपल अपनी न्यू बॉर्न बेटी की झलक दिखाएंगे.
बता दें, शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में डेब्यू कर चुकीं दीपिका ने किंग खान के साथ चार फिल्मों में काम किया है. वहीं साल 2023 में उन्होंने जवान में एक्सटेंडेड कैमियो किया था, जिसके लिए उन्होंने फीस नहीं ली थी. जबकि फिल्म में भी उन्होंने मां का किरदार अदा किया था, जो काफी चर्चा में रहा था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अब फिल्म के रिलीज होने के एक साल बाद जापान में जवान रिलीज हो गई है, जिसकी जानकारी खुद किंग खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है.