बहन सुहाना खान के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘माजा मां’ के स्क्रिनिंग में पहुंचे आर्यन खान, मीडिया को यूं किया इग्नोर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान आज माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म माजा मां की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस मौके पर आर्यन कैजुअल ड्रेस में नजर आए तो वहीं सुहाना खान भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहन सुहाना खान के साथ ‘माजा मा’ के स्क्रिनिंग में पहुंचे आर्यन खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान आज माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म माजा मां की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस मौके पर आर्यन कैजुअल ड्रेस में नजर आए तो वहीं सुहाना खान भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.  सुहाना खान क्रॉप्ड जैकेट, टॉप और जींस में दिखीं. दोनों के एंट्री के बाद लोगों की निगाहें उन पर ही रूक गई. आर्यन सबको अनसुना करते आगे बढ़ गए तो सुहाना उनके पीछे चलती हुई दिखीं. पपराजी ने आर्यन खान को आवाजें भी दी, लेकिन आर्यन ने उनकी आवाज को अनसुना किया और आगे बढ़ गए. 

आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म माजा मां में बड़ौदा की कहानी दिखाई जाएगी. यह एक प्यार करने वाली मां की कहानी है, जो अनजाने में अपने बेटे की शादी की प्लानिंग में बाधा बन जाती है और सामाजिक मानदंडों का विरोध करती है. 

फिल्म का निर्माण लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा करेंगे. इसे सुमित बथेजा ने लिखा है. माधुरी के अलावा फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, शीबा चड्ढा, रजित कपूर और सिमोन सिंह जैसे एक्टर्स होंगे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास