सेना का असली जवान रह चुका है शाहरुख खान की 'जवान' का ये एक्टर, इस सुपरस्टार ने दिलाई पहली फिल्म

'जवान' में जितनी तारीफ शाहरुख खान की हो रही है. उतनी ही फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट की. इन्हीं में से एक हैं भूटानी एक्टर सांगे त्शेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim), जो रियल लाइफ में भी सेना के एक जवान रह चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जवान एक्टर सांगे त्शेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim) रह चुके हैं जवान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म की कमाई, एक्शन, कलाकारों का जबरदस्त अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. किंग खान की इस फिल्म में कई बड़े तो कई छोटे कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी है. फिल्म की कहानी में सभी ने दमदार तरीके से रोल निभाया है. यही कारण है कि जितनी तारीफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हो रही है. उतनी ही फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट की. इन्हीं में से एक हैं भूटानी एक्टर सांगे त्शेल्ट्रिम (Sangay Tsheltrim) जो 'जवान' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. उनके बारें में सबसे दिलचस्प बात ये है कि वे रियल लाइफ में भी सेना के एक जवान रह चुके हैं.

'जवान' का धाकड़ जवान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Sangay Tsheltrim दो दशक तक भूटान की सेना में देश की सेवा करने के बाद, वहां से रिजाइन कर दिया. फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया. सांगे एक सफल बॉडी बिल्डर माने जाते हैं. उन्हें 'मिस्टर भूटान' का भी खिताब मिल चुका है. दुनियाभर के कॉम्पिटिशन में वो हिस्सा लेने जाते हैं.

Advertisement

भूटानी एक्टर को इस सुपरस्टार ने दिलाई बॉलीवुड में एंट्री

कुछ साल पहले ही सांगे त्शेल्ट्रिम की बॉलीवुड में एंट्री हुई है. सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म'राधे' में एक निगेटिव रोल दिया था. एक इंटरव्यू में सांगे ने बताया था कि उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पहले से कुछ भी तय नहीं था. 'मेरी किस्मत रही कि सलमान सर ने मुझे ये ऑफर दिलवाया और एक बॉडी बिल्डर को एक्टर बनाने के लिए प्रेरित किया. कभी भी मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था. मैं गलती से ही एक्टिंग में आया.'

Advertisement
Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा

बता दें कि 'जवान' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन ही कमाई का रिकॉर्ड बना डाला है. पहले दिन फिल्म का नेट कलेक्शन 74.50 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 90 करोड़ का रहा. पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ में एंट्री मारी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article