किंग खान इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म पठान के चलते चर्चा में हैं. जहां फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है तो वहीं शाहरुख आस्क एसआरके के जरिए फैंस के सवालों का मजेदार जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ घंटे पहले यानी सोमवार को 'पठान' एक्टर ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं. इसी बीच जब एक यूजर ने उनसे 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए प्रेरणा के कुछ शब्द देने को कहा, जिनकी अगले कुछ हफ्तों में बोर्ड परीक्षा होने वाली है. तो किंग खान ने प्रेरणा देने वाला जवाब दिया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
बोर्ड एग्जाम्स देने वाले स्टूडेंट्स के लिए SRK ने जवाब देते हुए लिखा, "जितना कर सकते हैं उतनी मेहनत से पढाई करें. चिंता ना करें. मैं पुराने दिनों में मार्च में स्कूल में एक प्लेकार्ड ले जाता था ... 'अपना बेस्ट दो और बाकी सब को छोड़ दो' बस तनाव मत लो. ऑल द बेस्ट." पता हो कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10 और 12 के लिए देश भर में चल रही है. दरअसल, सीबीएसई की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच होने वाली है.
बोर्ड एग्जाम पर बात करने के अलावा शाहरुख खान ने पठान की सफलता और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. वह हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे भी गए थे. फिल्म, जिसमें नयनतारा भी हैं, 2 जून को पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.