शाहरुख खान ने 73 साल की इस एक्ट्रेस के लिए रखी दावत, पत्नी गौरी से ली सीक्रेट रेसिपी

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी बेहतरीन कुकिंग जानते हैं, इसलिए तो अपने स्पेशल वन के लिए वह बिरयानी पकाते नजर आए, आइए आपको दिखाते हैं उनका वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस शख्स के लिए स्पेशल बिरयानी बनाते दिखे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी से तो हम सभी वाकिफ हैं, वह जो भी करते हैं वह एक ट्रेंड सेट हो जाता हैं और लोग भी उनके हर एक अंदाज को पसंद करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 70s के दौर की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ एक फेमस चावल ब्रांड के ऐड में नजर आए. इस ऐड को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे डॉन कनेक्शन के साथ जोड़ा जा रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं जीनत और शाहरुख का यह वायरल वीडियो.

SRK और जीनत अमान के खास पल

सुजीत सरकार के डायरेक्शन में बने चावल ब्रांड के ऐड में शाहरुख खान एक खास मेहमान के लिए बिरयानी पकाते हैं और बिरयानी बनाते समय वह अपनी पत्नी गौरी खान से फोन पर बात करते हुए कहते हैं किसी खास के लिए दावत बना रहा हूं. जब वह दरवाजा खोलते हैं तो गेट पर जीनत अमान अपने आईकॉनिक सनग्लासेस लगाएं हमेशा की तरह एवरग्रीन ब्यूटी नजर आ रही हैं. यह ऐड दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसका कारण यह भी है क्योंकि जीनत अमान ने 1978 में आई डॉन फिल्म में रोमा का किरदार निभाया था, जबकि शाहरुख खान ने साल 2006 में डॉन की रीमेक और 2011 में इसके सीक्वल में भूमिका निभाई थी.

यूजर्स बोले शाहरुख को बड़ी उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहिए

कई लोगों का मानना है कि शाहरुख खान को बड़ी उम्र की अभिनेत्री के साथ दिलचस्प किरदारों वाली और भी फिल्मों में काम करना चाहिए. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि वह 80 के दशक तक बॉलीवुड पर राज कर सकते हैं. बता दें कि डॉन फिल्म 1978 में बनी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने काम किया था. वहीं, 2006 और 2011 में शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ डॉन फिल्म की थी, अब डॉन-3 2025 में आ रही है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे.

Advertisement

शाहरुख और जीनत अमान का वर्क फ्रंट

शाहरुख खान और जीनत अमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान किंग मूवी पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगे. तो वहीं, जीनत अमान बन टिक्की और नेटफ्लिक्स की द रॉयल्स में दिखाई दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जब Pappu Yadav और Akhilesh Prasad की हुई मुलाकात तो चर्चा में क्यों रहे Kanhaiya Kumar?