'पठान' में बॉडी डबल नहीं बल्कि शाहरुख खान ने खुद किए हैं एक्शन, बीटीएस वीडियो देख फैंस भी हैं हैरान

चार साल बाद पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपने एक्शन को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच फिल्म के सेट से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस किंग खान की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'पठान' में शाहरुख खान ने खुद किए एक्शन सीन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं कमाई अभी भी जारी है. इसी बीच फिल्म की शूटिंग का BTS वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉडी डबल नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर फैन भी अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पठान के एक्शन सीन की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें शाहरुख बिना किसी बॉडी डबल के एक्शन सीक्वेंस शूट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं. वहीं सीन की बात करें तो वीडियो में क्लाइमेक्स में दिखाए गए एक्शन की शूटिंग भी देखने को मिल रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख के फैन ने लिखा, खान साहब खुद एक्शन सीन कर रहे हैं पठान के लिए. ऐसे ही वीडियो को देखने के बाद किंग खान के फैंस भी अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान की चर्चा हर तरफ है. जहां फिल्म में पहली बार शाहरुख खान एक्शन करते दिख रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की जोड़ी किंग खान के साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. वहीं एक्शन के अलावा वह फिल्म में अपनी परफेक्ट बॉडी और एब्स से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. 

बता दें, पठान में शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि दीपिका पादुकोण एक्स रॉ एजेंट के रोल में दिख रहे हैं. वहीं विलेन की भूमिका में जॉन अब्राहम फैंस का दिल जीत रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: डर्टी बाबा के गुनाहों का काला चिट्ठा | Swami Chaitanyanand | Shubhankar Mishra